बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही फिल्म मेकर साजिद नडियादवाला की अपकमिंग फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) में दिखाई देंगे. लेकिन अब लेटेस्ट खबरों के मुताबिक इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिस वजह से फिल्म का टाइटल बदले जाने की मांग (Title Change) उठी है.
दरअसल, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश में विवाद शुरू हुआ है. हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि साजिद नाडियाडवाला अगर भोपाल आए तो उनका मुंह काला किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि ऐसे नाम रख कर मेकर्स फिर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं. अब जब ये विवाद शुरू हुआ तो मेकर्स ने भी फिल्म के टाइटल को बदलने का फैसला किया है.