कांग्रेस के मीडिया को- ऑर्डिनेटर एमए सलीम और पूर्व सांसद वीएस उग्रपा के एक कथित वीडियो को लेकर कोहराम मचा है. इस वीडियो में दोनों कांग्रेस नेता आपस में कानाफूसी करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D K Shivkumar) पर आरोप लगा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वीएस उग्रप्पा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो वहीं पार्टी नेता MA सलीम को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. दरअसल इस वीडियो में सलीम कहते हैं कि शिवकुमार घूस लेते हैं और उनके सहयोगियों ने सैकड़ों करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बनाई है. सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार पहले 6 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक कमीशन लिया करते थे . लेकिन अब ये 10 फीसदी से 12 फीसदी हो गया है. उन्हें ये कहते भी सुना जा सकता है कि ये बहुत बड़ा घोटाला है. सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीके शिवकुमार के करीबी मुलगुंड ने 50 से 100 करोड़ रुपये कमाए हैं , सोचिए जब मुलगुंड के पास इतना है तो शिवकुमार के पास कितना होगा? इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. हालांकि इस बीच मामले को तूल पकड़ता देख उग्रप्पा फिर सामने आए और अपने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि असल में सलीम बीजेपी के झूठे आरोपों की बात कर रहे थे. डीके शिवकुमार ने जो प्रॉपर्टी बनाई है वो अपने बिजनेस की बदौलत बनाई. वहीं डीके शिवकुमार ने कहा कि ये पार्टी की अंदरूनी राजनीति का ही नतीजा है और उन्हें इस बारे में कुछ भी बोलना नहीं है. बता दें कि एडिटरजी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.