Shivakumar and Siddaramaiah reached assembly by bullock cart: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया महंगाई (Inflation) के विरोध में मॉनसून सत्र (Karnataka Congress) में हिस्सा लेने के लिए बैलगाड़ी में सवार होकर विधानसभा पहुंचे. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और केंद्र सरकारों की जन विरोधी नीतियों को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बिना देरी के बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की.
कांग्रेस ने कहा है कि वह महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, राज्य की मुश्किल भरी वित्तीय स्थिति के मुद्दे को उठाती रहेगी.