उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी कोरोना के नए कप्पा वेरिएंट(Kappa Variant) की एंट्री हो चुकी है. सूबे के अलग-अलग हिस्सों में इस वेरिएंट के 11 मामले (11 Cases) सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 4-4 मामले अलवर और जयपुर से सामने आए हैं. जबकि दो बाड़मेर से और भीलवाड़ा से एक मरीज़ संक्रमित मिला है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कप्पा वेरिएंट को डेल्टा के मुकाबले कम घातक करार दिया है. बता दें कि राज्य ने मंगलवार को सिर्फ 8 जिलों में कोरोना संक्रमण के कुल 28 केसों की पुष्टि हुई है जबकि एक्टिव केस भी कम होकर 613 रह गए हैं.