हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी में हुई लैंडस्लाइड में 9 टूरिस्ट्स की मौत हो गई. मृतकों से एक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फैन थीं. कंगना ने हादसे की शिकार अपनी फैन डॉक्टर दीपा शर्मा (Dr. Deepa Sharma) को याद करके श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीरों के साथ मेसेज लिखा है. साथ ही लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पहाड़ों पर घूमने न आएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर की रहने वाली दीपा अपनी पहली सोलो ट्रिप पर गई थीं. निधन के कुछ वक्त पहले तक वह ट्विटर पर ऐक्टिव थीं.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'वह बहुत बड़ी फैन थी, उन्होंने मुझे फूल, प्यारे खत, तोहफे और मिठाइयां भेजी थीं. वह मेरे मनाली वाले घर भी आ चुकी हैं... ओह!!! किसी बड़े झटके जैसा लग रहा है, यह दुखद होने से भी बढ़कर है.
ये भी पढ़ें: Football Match: रणवीर सिंह के साथ एमएस धोनी ने खेला फुटबॉल मैच, दिखी शानदार बॉन्डिंग