दिवंगत म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख खान (Kamalrukh Khan) अब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court)पहुंच गई हैं. उन्होंने साजिद खान और उनकी मां के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं.
कमालरुख ने परिवार की संपत्ति से उन्हें अलग करने और तीसरे पक्ष के अधिकारों का दावा करने को लेकर permanent injunction की मांग की है. कमालरुख पिछले 6 साल से परिवार से अलग रह रही हैं और पहले भी अपने ससुरालवालों के खिलाफ कई आरोप लगा चुकी हैं.
कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए साजिद खान और उनकी मां से प्रॉपर्टी की डीटेल्स मुहैया कराने को कहा है. 16 करोड़ की कुल प्रॉपर्टी में वाजिद मशहूर पेंटर्स की पेंटिंग्स के मालिक थे जिनकी कीमत कमालरुख ने कोर्ट में 8 करोड़ रुपये बताई है.