अभिनेता से राजनेता बने कमल हास ने तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. सोमवार को उनकी पार्टी मक्कल नीधि मैयम ने इसका ऐलान किया. जिसके मुताबिक पार्टी के जो सदस्य इस चुनाव में उम्मीदवार बनना चाहते हैं वे ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की फीस 25 हजार रुपये होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू होगा. पार्टी ने कहा कि गैर-पार्टी सदस्य भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं . कमल हासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हमें तमिलनाडु के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए टॉर्च लाइट आवंटित किया गया है. बता दें कि कमल की पार्टी का चुनाव चिन्ह टॉर्च लाइट है. कमल खुद को AIADMK और DMK के विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं.