एक भावुक फेसबुक पोस्ट लिखकर राजनीति छोड़ने वाले बीजेपी सांसद सुप्रियो(Babul Supriyo) को मनाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी में इस मसले को सुलझाने की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष को दी गई है और दोनों को इस संबंध में बात करने को भी कहा गया. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल में मंत्री पद से हटाए जाने के कुछ जिन बाद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति ही छोड़ने का ऐलान कर दिया था. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सुप्रियो ने संकेत दिया था कि उनका फैसला आंशिक रूप से मंत्री पद जाने और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेतृत्व के साथ मतभेदों की वजह से लिया. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक बड़े मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान सुप्रियो को मोदी सरकार की कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Parliament Deadlock:कांग्रेस ने सरकार से कहा- पेगासस पर दो सवालों के जवाब दो, तुरंत संसद चलने लगेगी