तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फसलों की खरीद को लेकर बड़ा बयान दिया है. चंद्रशेखर राव ने कहा है सरकार कोई व्यापारी नहीं है जो फसल खरीदेगी, फसलों की खरीद बिक्री सरकार की जिम्मेदारी नहीं है और सभी फसल एमएसपी की दर पर भी नहीं खरीदी जा सकती. केसीआर का ये बयान तब आया है जब उन्होंने हाल ही में किसानों की मांगों का साथ देते हुए भारत बंद का समर्थन किया था. तेलंगाना के सीएम ने किसानों को नसीहत भी दी है कि वो अपनी सारी फसलों को एकसाथ मंडी में न लाएं इससे सही दाम नहीं मिलेंगे.