राज्यसभा सांसद और नए नवेले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) का फेसबुक अकाउंट हैक(facebook account hack) हो गया. इस बाबत पुलिस ने अज्ञात हैकरों के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, 7-8 जुलाई के बीच उनका अकाउंट अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक किया गया था.
जिसके बाद कई सारे कुछ पुराने पोस्ट के साथ ऐसे वीडियो अपलोड किए गए जो उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए थे. जिसके बाद चारों तरफ हलचल पैदा हो गई. हालांकि बाद में समय रहते हैकिंग को रोका दिया गया और डेटा रिकवर कर लिया गया है. दरअसल सिंधिया का फेसबुक अकाउंट उनका आईटी सेल देखता है, जिसकी अब जांच की जा रही है.