अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि देश के सभी व्यस्क 1 मई से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा सकेंगे. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पहली बार देशवासियों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने वादा किया कि अमेरिका में मई के अंत तक देश के सभी लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन की डोज़ होगी. यही नहीं बाइडेन ने देश में प्रतिदिन 20 लाख कोरोना टीके लगाने का भी दावा किया. कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए बाइडेन ने कहा कि ''मैं जेब में एक कार्ड लेकर चलता हूं जिसपर जान गंवाने वालों की संख्या लिखी होती है. अबतक देश में 5,27,726 लोगों की जान जा चुकी है जो कि प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और 9/11 हमले में जान गंवाने वाले कुल लोगों से ज्यादा है.''