Amazon फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 20 जुलाई को अपने भाई के साथ अंतरिक्ष (Space) के लिए रवाना होंगे. बेजोस Blue Origin की तरफ से भेजे जा रहे पहले मानवसहित स्पेस फ्लाइट का हिस्सा होंगे. Blue Origin जेफ बेजोस की खुद की ही कंपनी है. बेजोस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मैं 5 साल की उम्र से ही स्पेस में ट्रैवल करने का सपना देखता था. उन्होंने ये भी कहा है कि 20 जुलाई को अपने भाई के साथ एक नए एडवेंचर (Adventure) के लिए निकलेंगे. Amazon CEO का पद छोड़ने के 15 दिन बाद ही जेफ बेजोस अंतरिक्ष के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि अमेजन के संस्थापक Jeff Bezos ने अपनी कंपनी Blue Origin के जरिए लोगों को Space Tourism कराने की घोषणा की थी. उनकी Blue Origin फ्लाइट का स्पेसक्रॉफ्ट New Shepered Space Tourism Rocket 14 बार सफल टेस्टिंग कर चुका है. कंपनी इस स्पेसक्राफ्ट को लैंड और लॉन्च कराने में सफल रही है.