New Internet Speed World Record: जापान (Japan) ने इंटरनेट स्पीड के मामले में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जापान ने घोषणा की है कि उसके नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (NIICT) के इंजीनियरों ने पुराने इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. जापान का दावा है कि लैब में हुई टेस्टिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड 319 terabits per second आई है. पिछले साल इसी तरह के एक टेस्ट में इंटरनेट की स्पीड 175 terabits per second आई थी.
इस स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महज एक सेकंड में यूजर्स 57,000 फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं. स्पॉटीफाई की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड करने में सिर्फ तीन सेकंड लगेंगे. ये स्पीड अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की 440 Gigabytes per second की स्पीड से भी कई गुना ज्यादा है.
रिसर्च के मुताबिक मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर केबल में ही कुछ जरूरी चीजों के बदलाव से इस स्पीड को पाया जा सकता है.