Jantar Mantar sloganeering case: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने हिंदू आर्मी (Hindu Army) के चीफ सुशील तिवारी (Sushil Tiwari) को गिरफ्तार किया है. सुशील लखनऊ का रहने वाला है और पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने कार्यक्रम के बारे में बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय का व्हाट्सएप मैसेज देखा था. इसके बाद वह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था.
बता दें कि 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाये गये थे. इस कार्यक्रम का आयोजन अश्विनी उपाध्याय ने किया था. नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद दबाव में आयी दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में दिल्ली की निचली अदालत ने उपाध्याय को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी.
ये भी पढ़ें: पंजाब में अब गन्ना किसानों ने ब्लॉक किया हाइवे और रेलवे ट्रैक, सरकार को दिया अल्टीमेटम