आतंकियों ने एक बार फिर से ड्रोन के जरिए सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की है. जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन (KALUCHAK MILITARY STATION) के पास दिखे दो ड्रोन (Drone), सेना की फायरिंग के बाद भाग गए. घटना बीती रात 10 बजे और तड़के 3 बजे की है. रविवार के बाद सेना पहले से ही अलर्ट है और ऐसे में ड्रोन दिखने के तुरंत बाद इनपर फायरिंग की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 25 राउंड फायरिंग की गई. अहम बात यह है कि यह मिलिट्री स्टेशन सेना के एयरपोर्ट के करीब ही है. लिहाजा जिस तरह से आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसने सुरक्षाकर्मियों की चिंता बढ़ा दी है.
इससे पहले जम्मू एयरबेस (Jammu airbase) पर रविवार सुबह ड्रोन से दो धमाके किए गए थे. इस मामले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर भी घूम गई है. इसे किसी भी भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन हमला माना जा रहा है. मामले की गंभीरता देखते हुए एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच अपने हाथों में ले ली.