केंद्र सरकार ने सविल सर्विसेज के जम्मू-कश्मीर कैडर को खत्म कर दिया है. इससे प्रदेश के IAS, IPS और IFS अधिकारियों की नियुक्ति अब अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों में भी हो सकेगी. इससे पहले जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारियों की नियुक्ति देश के दूसरे राज्यों में नहीं होती थी. इस संबंध में केंद्र ने जम्मू-कश्मीर रिऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 में संशोधन किया है.