आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन जनवरी में होना है. ऑक्शन से पहले हर टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हर किसी की निगाहें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर टिकी हुई हैं, क्योंकि डिविलियर्स बैंगलोर के साथ नहीं हैं और टीम को नए कप्तान की भी तलाश है.
अय्यर के दमदार प्रदर्शन ने बढ़ाई टीम की मुश्किलें, दूसरे टेस्ट में कौन बनाएगा विराट कोहली के लिए जगह
भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आरसीबी को कोहली, मैक्सवेल, चहल और सिराज को रिटेन करने की सलाह दी है. पठान के मुताबिक बैंगलोर की टीम हर्षल पटेल के बारे मेंं भी सोच सकती है.
कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में ऐलान किया था कि वह इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. आरसीबी 14 सीजन में अबतक एक बार भी आईपीेल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है.