इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे फेज के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. आरसीबी ने श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), दुष्मंत चमीरा और टिम डेविड को टीम में जगह दी है.
Muttiah Muralitharan: मुरलीधरन का खुलासा- सचिन से नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से लगता था डर...
हसरंगा को एडम जाम्पा के स्थान पर टीम में रखा गया है, जबकि फिन एलेन की जगह पर टिम डेविड खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, दुष्मंत चमीरा डैनियल सैम्स को रिप्लेस करेंगे. वानिंदु हसरंगा का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में बेहद शानदार रहा था. हसरंगा ने वनडे में 3 और तीन टी-20 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. बता दें कि आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने है.