IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह पर टिम साउदी (Tim Southee) को टीम में शामिल किया है. कमिंस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. कमिंस को टीम ने 2019 में ऑक्शन में 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
Kylian Mbappe: एमबापे के लिए रियाल मैड्रिड ने PSG को दिया 1400 करोड़ का ऑफर, पर फैंस हैं दुखी
'Cricbuzz' की खबर के अनुसार, केकेआर की टीम ने टिम साउदी को कमिंस की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा है. साउदी आईपीएल 2021 के लिए हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स और RCB का हिस्सा थे, लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.
बता दें कि पैट कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस लिया है, जिसमें एडम जम्पा, केन रिचर्ड्सन और डैनियल सैम्स जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है.