इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में शनिवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास है. दरअसल शनिवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. जहां पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान (Rajsthan) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है.
IPL: RCB को छह विकेट से हरा कर 'सुपर किंग' बनी चेन्नई, जीत ने टीम को टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचाया
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम के टॉप ऑर्डर ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर सभी से टीम को एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं कप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में बात की जाए तो कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खया एक बार फिर तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे.
वहीं पिछले मैच में राजस्थान ने बेहद ही रोमाचंक मुकाबले में पंजाब को मात दी थी. टीम की तरफ से कार्तिक त्यागी ने पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी. इस युवा गेंदबाज ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए जिससे पंजाब की टीम दो रन से हार गई. वहीं बल्लेबाजी में एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल और महिपाल लोमरोर ने शानदार बल्लेबाजी की थी. जबकि लियम लिविंगस्टोन ने भी आक्रामक तेवर दिखाए थे. राजस्थान की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.