जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे प्लेऑफ के लिए टीमों की जंग भी काफी रोमांचक होती जा रही है. हार की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई के लिए अब सभी मैच जीतने जरूरी हैं, तो वहीं पंजाब के लिए भी मुश्किलें कम नहीं है. टीम ने दूसरे फेज़ में खेले 3 मैचों में सिर्फ 1 मुकाबला ही अपने नाम किया है. मुंबई लगातार तीन हार से सातवें पायदान पर है. जबकि पंजाब पांचवें स्थान पर है.
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई में एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल लय नहीं दिख रहे हैं. टीम की बल्लेबाजी अहम मौकों पर फेल हो रही है. तो वहीं, पंजाब के भी स्थिति कुछ अलग नहीं है. टीम के बल्लेबाजों में निरंतता का अभाव दिखा है.
दोनों टीमों के अब तक की परफॉर्मेंस पर नज़र बनाए तो कुल 27 मैचों में से मुंबई ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं, पंजाब ने 13 मैच अपने नाम किए हैं. पंजाब की बड़ी समस्या उसका टीम कॉम्बिनेशन भी रहा है. पंजाब के पास कई बड़े विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं, बावजूद इसके टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. तो वहीं, सितारों से सजी मुंबई के पास शुरू से लेकर अंत तक अकेले दम पर मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: क्या David Warner छोड़ने वाले हैं हैदराबाद का साथ ? जानें क्या है सारा विवाद...