अमेरिका की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी Apple अपने नए iPhone 12 लाइनअप में OLED डिस्प्ले और सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन देने का दावा कर रही है. लेकिन iPhone 12 की डिस्प्ले से जुड़ी एक बात यूजर्स को परेशान कर रही है. इस डिस्प्ले में ग्रीन टिंट की प्रॉब्लम आ रही है. iPhone 12 यूनिट्स के डिस्प्ले पर हरा-हरा शेड यूजर्स को नजर आ रहा है.
कई iPhone 12 यूजर्स ने ऑनलाइन चैनल्स और सोशल मीडिया पर डिस्प्ले से जुड़ी दिक्कत के बारे में लिखा है और फोटोज शेयर किए हैं. कई बार डिस्प्ले में ग्रीन टिंट के अलावा फ्लिकर्स भी देखने को मिले हैं. Apple सपॉर्ट कम्युनिटीज पेज पर भी इससे जुड़े पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. धीरे-धीरे ये मामले बढ़ते जा रहे हैं और खुद Apple ने भी इसे फिक्स करने पर काम शुरू कर दिया है. लोग लिख रहे हैं कि सबसे महंगा फोन और सबसे बड़ी दिक्कत.