हरियाणा के बाद अब दिल्ली की सीमाओं पर भी इंटरनेट पर रोक की समयसीमा बढ़ा दी गई है. सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर मंगलवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी. इन तीनों बॉर्डर के अलावा, जहां किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके आसपास के इलाकों में भी इंटरनेट नहीं चलेगा. किसान आंदोलन के बीच स्थिति शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय ने ये आदेश दिया है. बता दें तीनों बॉर्डरों पर इंटरनेट सेवाओं पर रोक शुरू में 29 जनवरी की रात 11 बजे से लगाई गई थी जो 31 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी थी लेकिन अब इसकी मियाद बढ़ा दी गई है.