गृह मंत्रालय ने दिल्ली की सीमाओं पर लगी इंटरनेट रोक को हटा लिया है. दो महीने से जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी की रात 11 बजे से 31 जनवरी की रात 11 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया था. जिसे बाद में 2 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया था. केंद्र ने दलील दी थी कि ये फैसला उन्होंने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. इसके साथ ही हरियाणा के कई जिलों में भी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई लेकिन कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट पर रोक जारी रहेगी और इन जिलों पर फैसला 4 फरवरी को लिया जाएगा.