कुछ लोग अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लेते हैं. उन्हीं में से एक हैं Amy Bream. वो बचपन से ही एक पैर से दिव्यांग हैं. लेकिन उन्होंने अपनी इस कमी को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया.
US के Nashville शहर में रहने वालीं एमी एक पैर से ही रस्सी कूदती हैं, वर्कआउट करती हैं, वेटलिफ्टिंग भी करती हैं. उनका मानना है कि अगर आप किसी चीज को करने की ठान लें तो आपको कोई नहीं रोक सकता.
अब Amy अपने इंस्टा पेज One Leg To Stand On पर अपनी वीडियोज शेयर कर लोगों को मोटिवेट करती हैं. उनके वीडियोज काफी वायरल भी होते हैं.