दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने 10 मीटर पिस्टल मेन्स और वुमन्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्रीनिवेथा परमानंथ की तिकड़ी ने महिलाओं की इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शाहजार रिज़वी ने पुरुषों के मुकाबले में सोने के तमगे पर निशाना लगाया. इस टूर्नामेंट में भारत का यह तीसरा गोल्ड मेडल रहा. टीम इंडिया ने अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 8 मेडल जीते हैं. यशस्विनी का यह लगातार दूसरे दिन गोल्ड रहा. शनिवार को भी उन्होंने 10मी एयर पिस्टल वुमन्स सिंगल इवेंट में गोल्ड जीता था.