वेलिंग्टन में टीम इंडिया जिस चीज से सबसे ज्यादा डर रही थी... उसी ने उसका बेड़ा गर्क कर दिया... मेजबान होने के नाते कीवी गेंदबाजों ने वेलिंग्टन में बहने वाली तेज हवाओं का पूरा फायदा उठाया... और उसकी गाज़ भारतीय बल्लेबाज़ी पर गिराई.. नतीजा ये हुआ कि भारत की पहली पारी सिर्फ 165 रन पर ही सिमट कर रह गई... ये बेसिन रिजर्व पार्क पर खेले पिछले 4 टेस्ट की पहली पारी में दूसरा सबसे कम टोटल है. पृथ्वी, मयंक, पुजारा, विराट और हनुमां के तौर पर भारत के टॉप 5 बल्लेबाज़ों को तो न्यूजीलैंड ने पहले ही दिन निपटा दिया था... और बारिश की वजह से पहले दिन का आखिरी सेशन धुलने से जो बचे रह गए थे... उन्हें दूसरे दिन के पहले सेशन के शुरुआती घंटे में पवेलियन की राह पकड़ा दी. पहले दिन 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया दूसरे दिन अपने स्कोर बोर्ड में सिर्फ 43 रन ही और जोड़ सकी. भारत की दमदार बल्लेबाज़ी लाइन अप का हाल वेलिंग्टन के विंडी कंडीशन में कुछ ऐसा रहा कि उप-कप्तान रहाणे 46 रन के साथ टीम को टॉप स्कोरर रहे... तो कप्तान विराट 2 रन के साथ सबसे लोएस्ट स्कोरर.