जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का करारा जवाब दिया है. मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया है कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाक की छह चौकियों को तबाह कर दिया है. जिसमें कई पाक सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इस कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत भी हुई है. दरअसल पाकिस्तान ने रविवार को तड़के कीरनी, कसबा, शाहपुर और गुनतरिया सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की. जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.