ICC ने 2024 के बाद से अपने मेगा इवेंट्स और उसके मेजबान देशों की घोषणा कर दी है. इस फैसले से भारत की झोली में 2 वर्ल्ड कप (World Cup) और एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी भी आई है.
भारत 2026 में श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ वनडे वर्ल्ड कप को-होस्ट करेगा. इनके साथ ही 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू भी भारत पक्का किया गया है.
बता दें कि तय शेड्यूल के मुताबिक, आगामी 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में खेला जाएगा.
वहीं, पाकिस्तान में करीब 29 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा. पाकिस्तान को 2025 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है. आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे.
आइए जान लेते हैं किस किस देशों को मिली है ICC इवेंट्स की मेजबानी
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया