वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज़ को बाहर करने उतरेंगे 'इंडिया वाले'

Updated : Jun 26, 2019 22:52
|
Editorji News Desk
मैनचेस्टर में भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें जब आमने सामने होंगी तो मुकाबला भी दिलचस्प होगा. बाइट- क्रिस गेल इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया में बदलाव के आसार कम हैं वहीं वेस्टइंडीज़ के लिए आंद्रे रसेल की भरपाई कर पाना मुश्किल होगा. आंकड़ों के लिहाज से पलड़ा भारत का भारी है. वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज़ अब तक 8 बार आमने सामने हो चुके हैं, जिसमें 5 बार भारत जीता है. टीम इंडिया के लिए एक बड़ा फैक्टर कप्तान विराट भी हैं, जिनकी कमान में भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 11 में से 7 मुकाबले जीते है. बाइट- भरत अरूण, बॉलिंग कोच, भारत
world cup 2019Team Indiaटीम इंडियाINDvsWIभारत बनाम वेस्टइंडीज़वर्ल्ड कप 2019

Recommended For You