वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI (Playing XI India) का ऐलान गुरुवार शाम हो गया. इस ऐतिहासिक खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों (5 Bowlers, 6 Batsman) के कॉम्बिनेशन के साथ खेलेगी. टीम में 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाजों को लिया गया है. सेलेक्शन में अनुभव को तरजीह देते हुए ईशांत (Ishant Selected) को चुना गया है जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) आराम करेंगे. टीम में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपेन करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर पुजारा उतरेंगे. चौथे नंबर पर कोहली होंगे, पांचवें पर रहाणे तो छठे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत.
भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.