देश में शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं. ये पहला मौका है जब देश में एक ही दिन में ढाई लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. नए मरीजों की इस संख्या के कारण कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,82,461 हो गई है. इतना ही नहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 18 लाख के आंकड़ें को पार करते हुए 18,01,316 पर जा पहुंची है. बीते 24 घंटों के दौरान बीमारी से 1,501 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,77,150 हो गई है. कोरोना की पहली लहर में 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी. इसके अलावा देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 86.6 प्रतिशत हो गई है और इस दर का घटना बड़ी चिंता की बात है.