शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत इंसानियत को बचाने के लिए दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय आज भी आपस में जुड़े हैं तो इसके पीछे मां भारती हैं, साथ ही पीएम ने पिछले साल की चुनौतियों से दो-चार होने के लिए भी सभी की सराहना की.