Kartarpur: करतारपुर स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में एक पाकिस्तानी मॉडल का कपड़ों के ब्रांड के लिये फोटो शूट (model's photo shoot) करने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस मामले में भारत सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायोग प्रमुख (Pakistani diplomat) को तलब किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक, भारत ने पाक राजनयिक से साफ कहा है कि इस तरह की घटना से भारत और दुनियाभर के सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.
साथ ही कहा कि पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थानों की मर्यादा तोड़ने की घटनाएं और असंवेदनशीलता देखी जा रही हैं.
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, 'हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी इस मामले की ईमानदारी से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
दरअसल, पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा की करतारपुर गुरुद्वारा प्रांगण में बिना माथा ढके ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसपर लोगों की नाराजगी के बाद पाकिस्तानी मॉडल ने घटना पर खेद जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर माफीनामा भी पोस्ट किया था.