यूएई की धरती पर खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 के महामुकाबले में भले ही टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। आईसीसी के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का अबतक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच रहा।
टीवी पर इस महामुकाबले का लुत्फ 16 करोड़ 70 लाख लोगों ने उठाया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2016 में फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को सबसे ज्यादा बार देखा गया था। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को 24 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।