IND Vs NZ Series 2021: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 17 नवंबर से शुरू होने वाली T20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है.
वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है. टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल नया चेहरा होंगे.वहीं युजवेंद्र चहल ने भी टीम में वापसी की है.
T20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य़कुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
• जयपुर- पहला T20, 17 नवंबर
• रांची- दूसरा T20, 19 नवंबर
• कोलकाता- तीसरा T20, 21 नवंबर
• कानपुर- पहला टेस्ट मैच, 25-29 नवंबर
• मुंबई- दूसरा टेस्ट, 3-7 दिसंबर
ये भी पढ़ें| Ravi Shastri ने बायो बबल पर जताई नाराजगी, कहा-खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थके