IND Vs NZ Series 2021: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI से छुट्टी मांगी है. ख़बरों की मानें तो पहले टेस्ट की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे क्योंकि विराट कोहली ने T20 के अलावा पहले टेस्ट के लिए भी BCCI से आराम मांगा है.
ख़बर है कि रोहित की शानदार फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स रोहित को पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाने पर विचार कर रहे थे लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम को लीड करेंगे.
मालूम हो कि बतौर कप्तान रहाणे उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट सीरीज के लिए आराम दे सकता है.
ये भी देखें । T20 World Cup: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने PAK को 5 विकेट से हराया, FINAL में पहुंचा