गुरुवार 4 मार्च से भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया की पूरी कोशिश 3-1 से सीरीज सील करने की होगी. इसके लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. BCCI ने 'विराट सेना' का नेट प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज अंग्रेजी मेहमानों को धूल चटाने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, तीसरे टेस्ट में 11 विकेट झटकने वाले अक्षर पटेल भी पूरे आत्मविश्वास के साथ नेट पर गेंदबाजी करते दिखाई दिए. ये मैच भी डे-नाइट होगा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.