इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की रणनीति और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पर जमकर निशाना साधा है. वॉन ने बीबीसी के स्पेशल पोडकास्ट में कहा कि इशांत शर्मा ने भारत की ओर से सबसे खराब गेंदबाजी की और हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली ने दोनों ही दिन सबसे पहले उन्हीं से गेंदबाजी की शुरुआत कराई.
वॉन ने कहा कि आप दिन के शुरुआती हिस्से को देखिए. इशांत शर्मा ने सभी भारतीय गेंदबाजों में सबसे खराब गेंदबाजी की. अगले दिन भी विराट कोहली ने यही किया. आप दिन के पहले घंटे में अपने बेस्ट गेंदबाज से गेंदबाजी कराते हो जो कि जसप्रीत बुमराह हैं. मुझे नहीं पता कि किन कारणों की वजह से शमी को नई गेंद नहीं दी जाती. विराट कोहली को इन सवालों का जवाब देना होगा.
बता दें इशांत शर्मा लीड्स टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. इशांत ने 22 ओवरों में 92 रन खर्च किये और उनका इकॉनमी रेट भी 4.20 रहा. जो कि टेस्ट के लिहाज से काफी ज्यादा है.