अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वे डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बने. उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया. हालांकि, कैच काफी विवादित रहा. वहीं श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेली. वे 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली फेल रहे. राहुल 17 गेंदों पर 14 रन और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान कोहली 1 रन बनाकर आदिल रशीद के शिकार बने. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. बता दें कि भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और ईशान किशन की जगह राहुल चाहर और सूर्यकुमार को टीम में शामिल किया गया.