टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है, वो भी दो दिन के अंदर. इसके साथ चार मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच में 11 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच चुने गए. अक्षर ने अपने होम ग्राउंड पर पहली पारी में 6 विकेट लिए तो दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. इसी के साथ अक्षर ने लगातार तीसरी पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. मैन ऑफ द मैच चुने गए अक्षर ने कहा कि मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं और आने वाले मैच में भी इसे बनाए रखना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि, मैं चाहूंगा कि इस मैदान पर होने वाले अंतिम टेस्ट में भी तीसरे टेस्ट की ही तरह पिच मिले. साथ ही 27 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि भले ही मैं पहले दो मैच में बल्ले से खास नहीं कर सका, लेकिन आने वाले मैच में मैं बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.