कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान सरकारी इंतजामों की लगातार आलोचना कर रहे दैनिक भास्कर समूह (Dainik Bhaskar Group) के कई मालिकों और संस्थान पर आयकर विभाग के छापे (Income Tax Department raids) पड़े हैं.
ये छापेमारी बुधवार देर रात एक साथ भास्कर के नोएडा, इंदौर, भोपाल, जयपुर, मुंबई और अहमदाबाद कार्यालय में शुरू हुए. आयकर विभाग का दावा है कि समूह द्वारा कर चोरी की सूचना के बाद ये छापेमारी की गई है.
PTI के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी अखबार समूह के प्रमोटरों के आवास की भी तलाशी ले रहे हैं. ABP न्यूज के मुताबिक आयकल विभाग की ये बड़ी रेड है. भोपाल भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.
इनकम टैक्स की टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है. ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ लोकल पुलिस का सपोर्ट भी है. पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है. छापेमारी की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल है. अब तक की छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है.
उधर लखनऊ से संचालित भारत समाचार चैनल के दफ्तर और उसके प्रधान सम्पादक ब्रजेश मिश्र के घर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. गोमती नगर स्थित उनके घर पर छापा पड़ा है.