उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ और उस से मची तबाही के मद्देनजर यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया. मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के संबंधित विभागों और अफसरों को निर्देश दिया है कि घटना पर नजर रखी जाए. सीएम ने विशेष तौर पर गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के DM और SP को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए. साथ ही नदी के जल स्तर पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के राहत आयुक्त की तरफ से भी सभी जिलाधिकारियों को आपदा चेतावनी जारी की गई है. NDRF, SDRF और पीएसी फ्लड कंपनी को अलर्ट पर रहने को कहा है. बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण गंगा और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.