Booster Shot: इजरायल (Israel) में उन लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज दिए जाने का फैसला हुआ है, जिनकी दोनों डोज के बाद भी इम्युनिटी काफी कमजोर है. इसके लिए इजरायल में फ़ाइज़र (Pfizer) के कोरोना टीके की बूस्टर डोज दी जा रही है.
दरअसल, पिछले दिनों इजरायल में वैक्सीनेशन के बावजूद डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का प्रभाव देखने को मिल रहा था. इसको देखते हुए इजरायल में फिर से प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाया गया. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने सभी लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की जानकारी फिलहाल नहीं दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन निर्माता कंपनी फ़ाइज़र जल्द ही अमेरिक और यूरोप में टीके की तीसरी खुराक दिए जाने की अनुमति मांगेगी. बहराल, एक्सपर्ट्स की बूस्टर डोज पर अलग अलग राय है. कुछ इसके पक्ष में तो वहीं कुछ वैक्सीन के बूस्टर की जरूरत को नहीं मानते हैं.