देश में इस वक्त सोशल मीडिया को लेकर सरकार के नए कानून (New IT Law) की चर्चा है, 25 मई से ये लागू भी हो गए हैं. इस बीच यूजर्स के अधिकार और प्राइवेसी को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. इन मुद्दों पर ही editorji के विक्रम चंद्रा ने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के इंडिया हेड अजीत मोहन (Ajit Mohan, Facebook MD) से खास बातचीत की. अजीत मोहन ने बताया कि फेसबुक नए आईटी कानूनों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसा कर भी रहा है.
- Facebook के मालिकाना हक़ वाले WhatsApp को लेकर फेसबुक हेड ने कहा कि हम यूज़र्स की प्राइवेसी को लेकर कमिटेड हैं और इसपर हमारा नजरिया सरकार से अलग है. उन्होंने कहा कि मेसेजिंग प्लैटफॉर्म से जितना डेटा लिया जाएगा उससे प्राइवेसी पर खतरा उतना ज्यादा बढ़ेगा.
- प्राइवेसी पॉलिसी पर फेसबुक हेड ने कहा कि यूज़र्स की प्राइवेसी हमारे लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि नई प्राइवेसी पॉलिसी का मकसद और ट्रांसपेरेंट होना था, लेकिन हमारा कम्युनिकेश खराब रहा.
वीओ- फेसबुक के एमडी अजीत मोहन ने कहा कि सरकार के साथ हमारा कोई झगड़ा नहीं है, हम सरकार के साथ हैं. इससे पहले Facebook ने कहा था कि लोगों को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से खुद को व्यक्त करने की क्षमता देने के लिए फेसबुक प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि नए आईटी कानून के खिलाफ ट्विटर ने हाईकोर्ट का रुख किया है. फेसबुक इंडिया हेड से ये पूरी बातचीत आप देख सकते हैं editorji ऐप पर.