इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पतंजलि के बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ दिल्ली के IP एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रामदेव पर एपिडेमिक और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट यानि कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के साथ साथ जालसाजी के मामले में केस दर्ज करने को कहा है. बुधवार को ही इसपर पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी के बाद गुरुवार को IMA ने पतंजलि प्रमुख रामदेव के खिलाफ पुलिस को ये शिकायत दी है. दरअसल योग गुरु रामदेव ने वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि इसकी दोनों डोज़ लेने के बावजूद 10 हजार डॉक्टरों की भारत में मौत हुई है. IMA ने इसे गलत और भ्रामक बताते हुए सरकार से रामदेव के इस बयान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इससे पहले IMA उत्तराखंड ने रामदेव को 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा था और 15 दिन के अंदर उनसे एलोपैथी को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगने को कहा था. यही नहीं पतंजलि की कोरोनिल दवा को गैर कानूनी बताते हुए उसके ऐड को झूठा और भ्रामक बताया था, ऐड में कहा गया है कि इससे पोस्ट कोविड कॉम्पलिकेशंस में भी फायदा होता है. जबकि इसे लेकर पतंजलि के पास कोई रिसर्च और सबूत नहीं है.