जम्मू-कश्मीर को लेकर 24 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले (restore statehood first) और फिर चुनाव हों. उमर ने कहा, गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम पहले डिलिमिटेशेन, फिर चुनाव और उसके बाद राज्य का दर्जा के टाइमलाइन नहीं मानते हैं. हम चाहते हैं कि पहले डिलिमिटेशन हो फिर राज्य का दर्जा मिले और उसके बाद चुनाव हो (delimitation, statehood & then election). उन्होंने साफ कहा कि अगर आप यहां चुनाव कराना चाहते हैं तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए.
इसके अलावा उमर ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए राजनीतिक, शांतिपूर्वक और संवैधानिक तरीके से हमें जो करना होगा, वह हम करेंगे. हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही हमें 70 सप्ताह या 70 महीने लग जाएं.