नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खाते (PF Account) से जुड़ी अहम ख़बर सामने आई है. सरकार EPFO पीएफ खाते में जमा रकम पर 8.5% तक ब्याज (Interest) दे रही है. बशर्ते, इसके लिए खाताधारकों को अपने PF Account को आधार नंबर (Aadhar No.) के साथ लिंक करना जरूरी है. अगर आपने पीएफ खाते से जुड़ा ये जरूरी काम नहीं किया है तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते हो.
दरअसल, सरकार ने PF खातों में आधार वेरिफिरेशन अनिवार्य किया है. जिसको 1 सितंबर से पहले कराना जरूरी है.