ICSE, ISC बोर्ड का रिजल्ट आ गया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर ICSE (क्लास 10th) और ISC (क्लास 12th) के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. CISCE द्वारा जारी रिजल्ट के के मुताबिक, ICSE यानि 10वीं का कुल पासिंग फीसद 99.98% रहा है जबकि ISC Class 12 Result का कुल पासिंग परसेनटेज 99.76% रहा है. .
इस साल CISE ने कोविड की वजह से 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी बोर्ड ने इंटरनल मार्किंग स्कीम के मानक के आधार पर मार्कशीट तैयार करने का फासला लिया. छात्र ICSE 10th और ISC 12th का Result cisce.org पर जाकर देख सकते हैं