अच्छी खबर: 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की वैक्सीन Covaxin

Updated : Jul 03, 2020 11:23
|
Editorji News Desk

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायारस के संक्रमण के बीच बेहद अच्छी खबर आ रही है. भारत में तैयार की जा रही कोरोनावायरस की वैक्सीन को 15 अगस्त के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है. इस वैक्सीन का नाम covaxin रखा गया है. जिसे भारत बायोटेक और ICMR मिलकर लॉन्च कर सकते हैं. हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है. आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा. इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है. इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए DCGI की तरफ से भी हरी झंडी दे दी गई है.

COVAXINभारत बायोटेक15 अगस्तकोरोना की वैक्सीनलॉन्च

Recommended For You